दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: एक्शन में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, 6 बसों को पकड़ा - गुरुग्राम में बसों पर कार्रवाई

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने गुरुग्राम में 6 बसें अवैध रूप से सवारी भरते हुए पकड़ी. अधिकारियों को इन बसों को इंपाउंड करना के आदेश जारी कर दिए. बता दें कि मूलचंद शर्मा फरीदाबाद से बहादुरगढ़ जा रहे थे.

transport minister moolchand sharma inspection of buses in gurugram
एक्शन में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा

By

Published : Dec 21, 2019, 3:31 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा इन दिनों काफी एक्शन में दिख रहे हैं. आए दिन वो एक के बाद एक अवैध प्राइवेट बसों पर शिकंजा कसते नजर आ रहे हैं. मंत्री गुरुग्राम के इफ्को चौक पर बसों का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए. वहां उन्होंने अवैध रूप से चल रही 6 बसों पर कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए.

एक्शन में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा

मंत्री मूलचंद शर्मा जब फरीदाबाद से बहादुरगढ़ जा रहे थे उस दौरान ये कार्रवाई की गई. उन्होंने यहां 6 बसें अवैध रूप से सवारी भरते हुए पकड़ी. ये बसें बिना परमिट के सड़कों पर दौड़ रही थीं. मंत्री ने इन बसों को इंपाउंड करना के आदेश जारी कर दिए.

पुलिसकर्मियों की लगाई क्लास

इस दौरान मंत्री के साथ काफी पुलिस भी तैनात थी. उन्होंने पुलिस कर्मियों की भी क्लास लगा दी. उनसे पूछा आखिर यहां ये बसें अवैध रुप से क्यों चल रही हैं? इस पर पुलिस कर्मी जवाब नहीं दे पाए तो अधिकारियों को उन्होंने बुला लिया और उनके बोल्ट भी टाइट कर दिए.

अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

अधिकारियों की क्लास लगाते हुए मूलचंद शर्मा ने कहा कि उनको चलाई जा रही इन बसों पर पूरी रिपोर्ट चाहिए. साथ ही उन्होंने चालान को लेकर भी अधिकारियों को अल्टीमेट दिया. कहा शाम तक उनको चालान का पूरा डाटा चाहिए. आखिरकार कितने चालान किए गए?

ऐसा पहली बार नहीं है जब मूलचंद शर्मा न कार्रवाई की हो. इससे पहले भी वो कई बार सड़क पर खुद उतरकर वाहनों के चेकिंग करते दिखे हैं. फरीदाबाद बस स्टैंड की चेकिंग अभियान के दौरान उन्होंने पानी की टंकियों पर चढ़कर चेकिंग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details