दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह: पुलिस ने पकड़ा 123 बोरे प्रतिबंधित गुटखा, व्यापारी गिरफ्तार - नूंह पुलिस ने पकड़ा गुटखे से भरा ट्रक

नूंह पुलिस ने गुटखे की बड़ी खेप बरामद की है. इस खेप में पुलिस ने 123 बोरे और कुछ पारले जी के कार्टूनों से भी गुटखा बरामद किया है. ये गुटखा सप्लाई के लिए लाया जा रहा था. पुलिस ने एक व्यापारी को भी गिरफ्तार किया है. पढे़ं पूरी खबर...

tradors arrested with a truck gutkha in nuh
नूंह में पुलिस ने पकड़ा गुटघा नूंह पुलिस ने पकड़ा गुटखे से भरा ट्रक नूंह हिंदी न्यूज

By

Published : Apr 29, 2020, 8:24 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: लॉकडाउन के दौरान बुधवार को पुलिस ने शहर से प्रतिबंधित गुटखा की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस दौरान पुलिस ने कालाबाजारी कर मोटी कमाई करने वाले एक व्यापारी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुटखा और बिस्किट से लदे कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया है.

पुलिस ने पकड़ा 123 बोरे प्रतिबंधित गुटखा

खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी डॉक्टर पृथ्वी सिंह ने बताया कि पुलिस ने शहर में प्रतिबंधित गुटखे से लदे कंटेनर को पकड़ कर उनके विभाग को सूचना दी. जिसके बाद डॉक्टर दीपक चौधरी जिला फूड एंड सेफ्टी अधिकारी के अलावा पृथ्वी सिंह पदनामित अधिकारी अपनी टीम के साथ सिटी थाना नूंह में पहुंचे.

पुलिस और फूड एंड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में तिरपाल से ढके कंटेनर को खोला गया, तो उसमें से पारले जी के बिस्किट की पेटियों के नीचे विमल पान मसाला के करीब 123 बोरे मिले. इसके अलावा पारले जी के कुछ बिस्किट के कार्टून में भी विमल पान मासाल भरा हुआ था. पुलिस और फूड एंड सेफ्टी विभाग में माल को अपने कब्जे में ले लिया है.

आरोपियों पर होगी कार्रवाई

कंटेनर का मालिक सोहना शहर का रहने वाला बताया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि कोविड-19 फैलाने के लिए ये लोग गुनहगार हैं. इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कोर्ट में की जाएगी. पुलिस भी लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 फैलाने के गुनाह में सेक्शन 26 के तहत कार्रवाई करेगी. पुनीत कुमार निवासी नूंह नाम का व्यापारी गिरफ्त में आ चुका है.

पृथ्वी सिंह ने कहा कि आगामी 30 जून तक हरियाणा में गुटका पूरी तरह से बैन है. इस गुटका के सैंपल लेकर करनाल में लैब में जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. जांच में क्या रिपोर्ट आती है वो अलग बात है, लेकिन इन लोगों ने कोविड-19 फैलाने का गुनाह किया है. इसलिए उन्हें किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details