दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह में सर्राफा व्यापारी की हत्या मामले में व्यापारियों ने किया बाजार बंद - पुन्हाना में सर्राफा व्यापारी की हत्या

4 फरवरी शाम के समय सर्राफा व्यापारी गोविंद राम की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने व्यापारी से करीब 6 लाख की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण का बैग लूट लिया और फरार हो गए.

Traders closed the market in the murder case
हत्या मामले में व्यापारियों ने किया बाजार बंद

By

Published : Feb 6, 2020, 11:37 PM IST

नूंह:सर्राफा व्यापारी से लूट और उसके बाद गोली मारकर हत्या मामले में पुन्हाना बाजार दूसरे दिन भी बंद रहा. व्यापारियों ने सरकार और प्रशासन से मामले में तुरंत गिरफ्तारी की मांग की.

हत्या मामले में व्यापारियों ने किया बाजार बंद

क्या है मामला ?
4 फरवरी शाम के समय सर्राफा व्यापारी गोविंद राम की बदमाशों ने उस समय हत्या कर दी थी, जब वह दुकान बंद करके घर जा रहा था. घर की दूरी दुकान से चंद मीटर की दूरी पर है. बदमाशों ने व्यापारी से करीब 6 लाख की नकदी और सोने - चांदी के आभूषण का बैग लूट लिया और गोली मारने के बाद फरार हो गए थे.

घटना के समय व्यापारियों और पुलिस को इस बात का पूरी तरह से जानकारी नहीं थी कि व्यापारी की हत्या गोली मारकर की गई है या तेजधार हथियार से उस पर हमला किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हो गया है कि व्यापारी की गोली मारकर हत्या की गई.

इसे भी पढ़ें: हत्या के मामले में पुलिस पर लगे ठीक से कार्रवाई ना करने के आरोप, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

व्यापारियों ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
सर्राफा व्यापारी गोविंद राम की गोली मारकर हत्या और लूट मामले में सर्राफा व्यापारियों ने गुरुवार को दूसरे दिन भी पुन्हाना शहर का बाजार पूरी तरह बंद रख. व्यापारियों ने कहा कि शहर में जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. इसके अलावा व्यापारियों ने मांग की कि कुछ लोगों के गन लाइसेंस पिछले काफी समय से रिन्यू नहीं हो रहे हैं , जिन्हें तत्काल रिन्यू किया जाए . इसके साथ - साथ नए हथियारों के लाइसेंस जारी किए जाएं. व्यापारियों ने मांग की कि पुन्हाना शहर सहित इलाके के व्यापारियों को सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध पुलिस विभाग द्वारा किए जाएं और रात्रि गश्त इलाके में बढ़ाई जाए.

सर्राफा व्यापारी पवन कुमार ने कहा कि व्यापारी अपने आप को इस घटना के बाद से असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर इस घटना से सख्ती से नहीं निपटा गया और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया , तो अपराधियों के हौसले बुलंद होंगे और इस तरह लूट और हत्या के मामले इलाके में ज्यादा बढ़ जाएंगे. उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की कि जबतक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती वो चैन से नहीं बैठेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details