दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: ऑक्सीजन रिफिल के लिए टोकन सिस्टम शुरू, पर्ची लेकर और प्लांट से भराएं ऑक्सीजन - गुरुग्राम नगर निगम टोकन ऑक्सीजन

गुरुग्राम में अब ऑक्सीजन के लिए टोकन सिस्टम शुरू किया गया है. नगर निगम का दावा है कि ऐसा करने से कोरोना गाइडलाइन का भी पालन किया जा रहा है और मरीज के परिजनों को आधे घंटे से भी कम वक्त में ऑक्सीजन दी जा रही है.

token-system-for-oxygen-is-started-by-gurugram-municipal-corporation
गुरुग्राम में ऑक्सीजन रिफिल के लिए टोकन सिस्टम शुरू

By

Published : May 8, 2021, 10:53 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए नगर निगम की ओर से टोकन सिस्टम की शुरुआत की गई है. गुरुग्राम नगर निगम के कार्यालय में काउंटर लगाकर टोकन सिस्टम के जरिए ऑक्सीजन की जा रही है. काउंटन पर कोरोना मरीज से जुड़े कुछ दस्तावेज दिखाने के बाद उनके परिजनों को बिना कतार में लगे मानेसर प्लांट से ऑक्सीजन दी जा रही है. इस पूरी प्रक्रिया में करीब आधे घंटे से भी कम वक्त लग रहा है.

गुरुग्राम में ऑक्सीजन रिफिल के लिए टोकन सिस्टम शुरू

दरअसल, गुरुग्राम में ऑक्सीजन की किल्लत लगातार बनी हुई है. ना सिर्फ निजी अस्पतालों में बल्कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को भी ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ रहा था. जहां ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था और ना ही कोरोना नियमों का. जिसे देखते हुए गुरुग्राम नगर निगम की ओर से हाल ही में टोकन सिस्टम की शुरुआत की गई है.

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम में अब टोकन से मिलेगी ऑक्सीजन, जानिए कहां-कहां हैं सेंटर और कितने टोकन होंगे जारी

गुरुग्राम नगर निगम के तीन दफ्तरों में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए टोकन बांटे जाते हैं ताकि मरीज के परिजनों को लंबी कतारों में ना लगना पढ़े. वहीं टोकन लेने आए लोगों ने भी निगम की इस पहल की सराहना की है. लोगों ने कहा की कोरोना मरीज के डाक्यूमेंट्स देने के बाद 15 से 20 मिनट में उन्हें टोकन मिल रहा है और उन्हें लंबी-लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details