नई दिल्ली/नूंह: हरियाणा में निजामुद्दीन से मरकज से लौटे लोगों ने कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा कर दिया है. रिपोर्ट आने पर खुलासा हुआ कि तबलीगी जमात से जुड़े तीन सदस्य पॉजिटिव हैं. जैसे ही पॉजिटिव केसों का पता चला तो स्वास्थ्य विभाग की हलचल बढ़ गई. तीनों मरीजों को राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में भर्ती कराया गया है, जबकि उनके साथी 6 तबलीगी जमात के सदस्यों को अभी भी मांडीखेड़ा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
इसके अलावा अगर बात पूरे जिले के आंकड़े करें तो स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक विदेश से आने वाले पैसेंजर की संख्या बढ़कर 83 हो गई है. इनमें सऊदी अरब से सात लोग वीरवार को ही नूंह अपने घर लौटे हैं. जिनमें से 16 लोगों का क्वारंटाइन टाइम पूरा हो चुका है. डिप्टी सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार ने पत्रकारों को बताया कि इसके अलावा देश-विदेश के तकरीबन 665 लोगों को क्वॉरेंटाइन करके रखा गया है.