नई दिल्ली/गुरूग्राम: मेवात पुलिस ने नशे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने नशे की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है. इंटरनेशनल बाजार में पकड़ी गई हीरोइन की कीमत करीब 9 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने हीरोइन का धंधा करने वाले तीन नाइजीरियन को भी दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है.
एडीजीपी आरसी मिश्रा ने कहा कि सीआईए तावडू पुलिस को कई दिन पहले धुलावट गांव के समीप से पकड़े गए दो व्यक्तियों ने पूछताछ से इन आरोपियो के बारे में पता चला था. उन्होंने पूछताछ में बताया कि दिल्ली में रहने वाले नाइजीरिया के लोगों से हीरोइन लेकर बेचते थे.
उसी के आधार पर सीआईए तावडू पुलिस ने एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनियां के दिशा-निर्देश पर काम शुरू किया था. जिसके बाद पुलिस ने ना केवल करीब 9 करोड़ रुपये की हीरोइन बरामद की, बल्कि उसका कारोबार करने वाले तीन नाइजीरियन को भी दबोचने में सफलता प्राप्त की है.
एडीजीपी आरसी मिश्रा ने कहा कि पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि हीरोइन को कहां से लाया जाता था और हरियाणा में कहां-कहां इसकी सप्लाई की जाती है. इस कारोबार से कितने लोग जुड़े हुए हैं, इसका भी पता लगाया जाएगा.
एडीजीपी ने नाइजीरिया के पकड़े गए तीन नागरिकों के नाम का भी खुलासा करते हुए कहा कि दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आरोपी के नाम बताए है. एलूर, एनुअल और निकोलस नाम के ये तीनों शख्स है, जो लंबे समय से हीरोइन का कारोबार करते थे और मेवात जिले के माध्यम से प्रदेश भर में नशे की जड़ को मजबूत बनाने में लगे थे.