नई दिल्ली/नूंह :जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. जिले में फिलहाल कोरोना के पांच एक्टिव केस हैं. इसके अलावा अब तक जिले में कोरोना से 30 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिले में कोरोना एक बार फिर से सिर उठाने लगा है. सबसे खास बात तो ये है कि नूंह जिले के झिमरावट गांव में तीन नए मरीजों को कोरोना की पुष्टि हुई है, जो चिंता का विषय है. इसके साथ ही प्रदेश-देश में भी कोरोना की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
इसके अलावा नूंह जिले में एक दिन में 307 सैंपल लिए गए हैं. ये सैंपल आरटीपीआर एवं रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा ले गए हैं. नूंह डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना के केसों में राहत है. पिछले कई दिनों से जिले में कम केस मिल रहे हैं.