नई दिल्ली/पलवल: पूरे में भारत में कोरोना वायरस के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. निजामुद्दीन मरकज से लौटे कई लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. अगर बात पलवल की करें तो जिले में अब कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तीन हो गई है.
बता दें कि इससे पहले पलवल में कोरोना का एक ही मरीज था. जिसे बुधवार को ही ठीक होने पर घर भेजा गया था. जिसके बाद आज निजामुद्दीन मरकज के कार्यक्रम में शामिल हुए 12 में से 3 जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पलवल सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ब्रह्मदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले पलवल में कोरोना वायरस का एक ही एक्टिव केस था. जो ठीक होकर वापस घर जा चुका है. उन्होंने कहा कि अब पलवल में कोरोना से तीन के सामने आए हैं.