नई दिल्ली/गुरुग्राम: रविवार को पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. सदर बाजार में व्यापारी की हत्या के तीनों आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने धर दबोचा है.
गुरुग्राम: कपड़ा व्यापारी की हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार - killers
गुरुग्राम पुलिस ने रविवार को अपराधियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सदर बाजार में बाबा गारमेंट के मालिक की हत्या करने वालों को दबोच लिया है.
हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार
तीनों आरोपियों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस के थानों में बहुत से मामले चल रहे थे, जिसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपियों को खूफिया सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है.
आपको बता दें कि इन तीनों आरोपियों ने गुरुग्राम सदर बाजार के बाबा गारमेंट के मालिक को सरेआम सदर बाजार में गोलियों से छलनी कर दिया था. जिसमें कपड़ा व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.