दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

छेड़छाड़ के विरोध पर 12वीं क्लास की छात्रा को जान से मारने की धमकी - ncr crime news

सोशल मीडिया पर दोस्ती करना एक 12वीं क्लास की छात्रा को महंगा पड़ गया. 21 वर्षीय युवक सोशल मीडिया पर ही छात्रा को अश्लील मैसेज भेजकर और उसका पीछा कर उसके साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम देने लगा और जब पीड़िता ने उसका विरोध किया तो आरोपी कुशाल खुराना ने सोशल मीडिया पर ही पीड़िता को जान से मारने की धमकी तक दे डाली.

Threat to kill 12th class student over protest against molestation in gurugram
12वीं क्लास की छात्रा को जान से मारने की धमकी

By

Published : Jan 23, 2020, 6:37 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में 12वीं की छात्रा से अश्लील छेड़छाड़ का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. 18 वर्षीय छात्रा की सोशल मीडिया के माध्यम से 21 वर्षीय युवक से दोस्ती हुई थी. आरोप है कि धीरे-धीरे कुशाल खुराना नाम का ये शख्स पीड़िता को अश्लील मैसेज के साथ-साथ जबरन अश्लील छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम देने लगा. पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

12वीं क्लास की छात्रा को जान से मारने की धमकी

क्या है मामला ?

सोशल मीडिया पर दोस्ती करना एक 12वी क्लास की छात्रा को महंगा पड़ गया. 21 वर्षीय युवक सोशल मीडिया पर ही छात्रा को अश्लील मैसेज और उसका पीछा कर उसके साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम देने लगा और जब पीड़िता ने उसका विरोध किया तो आरोपी कुशाल खुराना ने सोशल मीडिया पर ही पीड़िता को जान से मारने की धमकी तक दे डाली.

जमानत मिली

पुलिस ने आरोपी 21 वर्षीय खुशाल खुराना को अदालत में पेश किया. जहां उसे जमानत दे दी गई है. वहीं साइबर सिटी में छेड़छाड़ का ये पहला मामला नहीं हुआ है. इससे पहले भी सोशल मीडिया के माध्यम से युवतियों और लड़कियों को कहीं बार ऐसी ही परेशानियों से दो-चार होना पड़ा है. लेकिन बावजूद इसके वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details