गुरुग्राम:हरियाणा में तीसरे सीरो सर्वे (sero survey haryana) की शुरुआत मंगलवार दोपहर 2 बजे के बाद की जाएगी. 15 जून से 16 जून तक 2 दिन तक चलाए जाने वाले इस अभियान में ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा जांच की जाएगी. दो दिन तक चलने वाले इस सीरो सर्वे में हर एक जिले से 400 सैंपल लिए जाएंगे. जिसमें 12 ग्रामीण समूह, 8 शहरी समूह हैं जहां 240 सैंपल ग्रामीण इलाकों से लिए जाएंगे तो वहीं 160 सैंपल शहरी इलाकों से लिए जाएंगे.
गुरुग्राम के सीएमओ डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि इस बार होने वाले सीरो सर्वे में 60 प्रतिशत ग्रामीण आबादी को कवर किया जाएगा और 40 प्रतिशत शहरी आबादी को कवर किया जाएगा. इस बार होने वाले सीरो सर्वे की खास बात ये है कि इनमें बच्चों को भी शामिल किया जाएगा. तीसरी लहर से पहले स्वास्थ्य विभाग के लिए सीरो सर्वे कराना काफी लाभदायक रहेगा. इससे पहले जो सीरो सर्वे कराया गया था उसमें बच्चे शामिल नहीं किए गए थे.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में 15 जून से सीरो सर्वे: जानिए कोरोना की तीसरी लहर से पहले बच्चों के लिए क्यों है जरूरी
वहीं सीरो सर्वे करने वाली एक टीम में एक आशा वर्कर या एएनएम वर्कर या हेल्थ वर्कर में से एक रहेगा. इसके अलावा एक लेब्रोटरी टेक्नीशियन और एक मेडिकल ऑफिसर यानी एक टीम में तीन लोग मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. जिसमें सबसे ज्यागा बच्चों के संक्रमित होने की संभावनाएं हैं. इसलिए अब सीरो सर्वे के माध्यम से बच्चों का भी सेम्पल लिया जाएगा ताकि पहले से ही स्वास्थ्य विभाग इस सीरो सर्वे के माध्यम से ये जान सके कि बच्चों में कोरोना संक्रमण को कैसे रोकना है और इससे कैसे बचा जा सकता है.