दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम के सोहना में चोरों का तांडव, लाखों रुपये के कैश पर किया हाथ साफ - haryana news in hindi

बीती देर रात अज्ञात चोरों ने सोहना में दो दुकानों के शटर तोड़कर लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

thieves steal thousands of rupees in Sohna
सोहना में चोरों का तांडव

By

Published : Jan 27, 2020, 11:42 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: जिले के सोहना में पुराने बिजली घर के पास बने जूते, चप्पल,कंबल व तिरपाल के गोदाम का शटर तोड़कर बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.. इतना ही नही चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि चोरों ने गोदाम के साथ बनी एक परचून की दुकान और आटा चक्की के दरवाजे में लगी ग्रिल को तोड़ दिया.

सोहना में चोरों का तांडवसोहना में चोरों का तांडव

चोरों ने जिसके बाद दुकान के गल्ले में रखी नगदी और दुकान से कुछ अन्य सामान को भी चोरी कर लिया. जिसकी सूचना दुकानदारों ने पुलिस कंट्रोल रूम में सिटी पुलिस थाने को दी. लेकिन करीब तीन घन्टे बाद पुलिस मौके पर पंहुची. पुलिस ने मौके का मोआयन करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.

80 हजार रुपये लेकर हुए फरार

दुकानदारों के अनुसार शनिवार को दुकानदार अपनी दुकानों को रोजाना की तरह बंद करके गए थे, लेकिन रविवार को बाजार बंद रहने के कारण दुकानदारों ने आज सुबह आकर जब अपनी दुकानों को खोला तो देखा कि गोदाम की पीछे से शटर तोड़कर अज्ञात चोर करीब 80 हजार रुपये का सामान चोरी करके ले गए.

वहीं परचून विक्रेता की दुकान के अंदर भी जीने पर लगे दरवाजे की ग्रिल तोड़ डाली. चोर गल्ले में रखी सैकड़ों रुपये की नगदी और कुछ परचून का सामान चोरी कर के फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details