दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश के बाद बीजेपी आलाकमान एक्टिव हो गया. नतीजों के दिन बीजेपी ने हरियाणा में सरकार बनाने का रास्ता साफ कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी इस बार हरियाणा में निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है.
इस बार मिला खंडित जनादेश
दरअसल गुरुवार को आए हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला. हालांकि बीजेपी हरियाणा में 40 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है. लेकिन वो अब भी बहुमत के आंकड़े से 6 कदम दूर है. जबकि कांग्रेस 31 सीटें जीतकर दूसरे स्थान पर रही. इसके अलावा जेजेपी ने 10 सीटें जीतकर शानदार मौजूदगी दर्ज कराई है. वहीं निर्दलीयों के खाते में भी 8 सीटें आई हैं. सूत्रों के मुताबिक बहुमत के आंकड़े से 6 कदम दूर बीजेपी ने निर्दलीय विधायकों की तरफ रूख़ करना शुरू किया तो निर्दलीय विधायकों समेत गोपाल कांडा भी दौड़े-दौड़े बीजेपी के समर्थन में आ गए.