नई दिल्ली/गुरुग्राम:कोरोना वायरस के चलते जहां देशवासी घरों में बंद होने को मजबूर हैं तो वहीं कुछ कोरोना वॉरियर्स सड़कों पर अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. पुलिस कर्मी भी अपनी जाम की परवाह की बगैर ही दिन रात ड्यूटी दे रहे हैं. ऐसे में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.
गुरुग्राम में डॉक्टर्स कर रहे पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग - गुरुग्राम पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग
रोड और नाके पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों की पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद डॉक्टर हर रोज थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे हैं. अगर किसी पुलिसकर्मि का टेंपरेचर ज्यादा दिखाई देता है तो उसको इलाज के लिए तुरंत प्रभाव से अस्पताल भेजा जा रहा है.
![गुरुग्राम में डॉक्टर्स कर रहे पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग thermal screening of police officers in gurugram](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6742324-296-6742324-1586528016718.jpg)
रोड और नाके पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों की पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद डॉक्टर हर रोज थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे हैं. अगर किसी पुलिसकर्मि का टेंपरेचर ज्यादा दिखाई देता है तो उसको इलाज के लिए तुरंत प्रभाव से अस्पताल भेजा जा रहा है. हालांकि अभी तक गुरुग्राम में कोई ऐसा मामला सामने नहीं आया है, लेकिन फिर भी एतिहातन सभी पुलिसकर्मियों की जांच की जा रही है. पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद हर रोज नियमित तौर पर स्क्रिनिंग की जा रही है.
पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रिनिंग करने वाले डॉक्टर ने बताया कि हम सभी पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर से बार-बार हाथ धोने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही उनसे लोगों से दूरी बनाए रखने के लिए भी कह रहे हैं. डॉक्टर ने बताया कि पुलिसकर्मी हर रोज सैंकड़ों लोगों के संपर्क में आते हैं. ऐसे में पुलिसकर्मी संक्रमित ना हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.