नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. चोर बेखौफ होकर दुकानों के ताले तोड़ रहे हैं. ताजा मामला गुरुग्राम के पटौदी रोड़ का है, जहां कपड़ों की दो दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया है.
गुरुग्राम में कपड़ों के शोरूम में चोरी, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात - CCTV
गुरुग्राम में पटौदी रोड़ पर कपड़ों के दो शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस वारदात का सीसीटीवी भी सामने आया है.
कपड़ों के शोरूम में चोरी etv bharat
इन शोरूम से चोरों ने करीब 30 हजार रुपए के कपड़े और बाकी सामान चोरी किया है. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी से पता चला कि दो चोर एक होंडा सिटी कार से आए थे और एक चोर के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था.
बता दें कि जिस कार से चोर शोरूम में चोरी करने आए थे वो कार सेक्टर-10 से एक दिन पहले ही चोरी की गई थी. चोरी की वारदात का पता चलने के बाद शोरूम मालिक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.