नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा सरकार ने शनिवार को अनलॉक-1 के तहत राज्य में मिलने वाली छूट को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है. सरकार ने 8 जून से धार्मिक स्थलों, मॉल्स और आधे लोगों की मंजूरी के साथ रेस्टोरेंट्स को खोलने की अनुमति दे दी है लेकिन गुरुग्राम और फरीदाबाद को सरकार ने इस छूट से बाहर रखा है. सरकार ने ये फैसला गुरुग्राम और फरीदाबाद में बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए लिया है. सरकार के इस फैसले से मॉल संचालक काफी परेशान हैं.
मॉल ना खोलने के फैसले पर मॉल संचालकों ने ऐतराज जताया गुरुग्राम में नहीं खुलेंगे शॉपिंग मॉल
दरअसल गुरुग्राम में बड़ी तादाद में शॉपिंग मॉल हैं, जो लॉकडाउन के बाद से बंद पड़े हैं. इन मॉल्स के अंदर दुकाने रेंट पर हैं. जिनका भारी-भरकम किराया हर महीने दुकानदारों को देना पड़ रहा है. सरकार की ओर से मिल रही छूट के बाद दुकानदारों को उम्मीद थी कि 8 जून से मॉल खुल जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सरकार की ओर से गुरुग्राम और फरीदाबाद में मॉल्स को खोलने की अनुमित नहीं दी गई.
गुरुग्राम के मॉल संचालकों ने मॉल को खोलने को लेकर तमाम तैयारियां की थी. उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए सभी प्रकार के इंतजाम कर लिए थे, लेकिन सरकार के फैसले के बाद संचालक निराश हो गए हैं. संचालकों का कहना है कि आर्थिक मंदी से मॉल्स को उभारे को लेकर सरकार को सोचना चाहिए. साथ ही संचालकों का कहना है कि वो सरकार की शर्तों पर मॉल खोलने को तैयार हैं, लेकिन सरकार उनको छूट ही नहीं दे रही है.
हालाकी संचालकों का ये भी मानना है कि मॉल खोलने के बाद भी आर्थिक संकट बना रहेगा. क्योंकि लोग मॉल में आने से परहेज करेंगे, लेकिन उसके बावजूद सरकार को मॉल खोल देना चाहिए ताकि लोगों का रोजगार बचा रहे. मॉल बंद होने से काफी संख्या में लोगों के रोजगार चले गए हैं. लोगों की सैलरी देना भी मुश्किल हो रही है. अबतक को जैसे-तैसे करके उनका पैसा दिया था, लेकिन अब परेशानी हो और भी बढ़ती जा रही है.