नई दिल्ली/पलवल: जिले की शुगर मिल पर किसानों का लगभग 34 करोड़ 17 लाख रुपये बकाया है. शुगर मिल द्वारा किसानों की गन्ने की फसल का समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है जिस वजह से किसान काफी परेशान है. वहीं शुगर मिल अधिकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा जो पैसा आता उस में देरी होती है इसलिए उनको किसानों की फसल का भुगतान करने में देर हो रही है.
पलवल शुगर मील पर किसानों का 34 करोड़ रुपयों से ज्यादा बकाया वहीं किसानों का कहना है कि वो दिन रात खेतों में मेहनत करते हैं और लेकिन जब उसकी फसल का समय पर पैसा ना मिले तो वो उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. किसानों ने कहा कि रूपये ना मिलने की वजह से उनके बच्चों के स्कूल की समय पर फीस नहीं जाती और ना ही उनका गुजारा चलता है.
वहीं जब इस बारे में मिल के चीफ इंजीनियर सुमंत सिंगल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ रूपये उन्होंने बैंक से लिए हुए है जो किसानों के खाते में डलवा देते हैं. लेकिन सरकार द्वारा पेंमेंट देर से होती है जिसकी वजह से वो किसानों को समय पर भुगतान नहीं कर पाते.
उन्होंने बताया कि अगर सरकार से उनके पास समय पर पैसा आ जाए तो वो भी समय पर ही किसान की फसल का भुगतान कर देंगे. चीफ इंजीनियर ने कहा उन्होंने पेंमेंट को लेकर सरकार को लिखित में भी शिकायत दी है लेकिन फिर भी उन्हें पेंमेंट नहीं भेजी गई है. वहीं चीफ इंजीनियर ने किसानों को आश्वासन दिया है कि वो 2 महीने के अंदर किसानों की फसल का भुगतान करने की कोशिश करेंगे.