नई दिल्ली/पलवल: जिले में नवरात्र के मौके पर किन्नर भी समाज सेवा का काम कर रहे हैं. बता दें कि उपमंडल होडल में नवरात्र के मौके पर किन्नर समाज द्वारा कंजन पूजन किया गया. किन्नरों ने करीब ढाई हजार कन्याओं और गरीब महिलाओं को भोजन कराया.
the-eunuchs-organise-bhandara-on-the-occasion-of-navratri-in-palwal-distributed-clothes-to-the-poor किन्नर समाज ने नवरात्र के मौके पर गरीबों को कपड़े भी बांटे. किन्नर समाज की प्रधान कुमकुम ने बताया कि उन्होंने 9 दिन इस नवरात्रों में व्रत रखा और अब जन कल्याण के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है.कुमकुम ने कहा कि हम मां दुर्गा से प्रार्थना करते हैं कि देश के अंदर फैली कोरोना जैसी महामारी दूर चली जाए.
ये भी पढ़ें:दिल्ली में 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरतः अरविंद केजरीवाल
बता दें कि इन नवरात्रों में लोग व्रत रखते हैं और कन्याओं को भोजन कराते हैं. वहीं किन्नर समाज भी अब पीछे नहीं है. किन्नर समाज ने भी जिस तरह से नवरात्रों में व्रत रखा. किन्नर समाज ने गरीबों को भोजन कराकर और कपड़े बांटकर एक मिसाल पेश की है.इस तरह किन्नर समाज द्वारा किए गए कार्य की चारों तरफ सराहना की जा रही है.
ये भी पढ़ें:ऑक्सीजन संकट पर सुप्रीम कोर्ट का संज्ञान, केंद्र को नोटिस