दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में छह दिन पहले हुई व्यापारी की मौत के मामले में हुआ बड़ा खुलासा - गुरुग्राम न्यूज

गुरुग्राम में छह दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में हुई टेंट व्यापारी की मौत के मामले में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है जिसमें हत्या का खुलासा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

tent merchant murder in new colony gurugram
मौत के मामले में हुआ बड़ा खुलासा

By

Published : Jun 16, 2020, 4:22 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: न्यू कॉलोनी थाना क्षेत्र में छह दिन पहले टेंट व्यापारी की मौत मामले में नया मोड़ आया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि व्यापारी की मौत का कारण बीमारी नहीं बल्कि मर्डर है. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर और परिजनों की शिकायत पर न्यू कॉलोनी थाने में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्या है मामला?

दरअसल गुरुग्राम के मदनपुरी निवासी अनीता मनचंदा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका अर्जुन नगर में टेंट का कारोबार है. उनके पति संजय मनचंदा की मौत के बाद उनका व्यवसाय उनके देवर राजीव मनचंदा संभाल रहा था. उन्होंने बताया कि राजीव अत्यधिक शराब पीता था. जिसके चलते उसके लीवर में दिक्कत थी.

अनीता ने बताया कि छह दिन पहले उनको सूचना मिली कि राजीव की तबीयत ज्यादा खराब है. जिसके कारण को गुरुग्राम सेक्टर 10 नागरिक अस्पताल ले जाया गया है. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया था लेकिन अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि राजीव की मौत बीमारी से नहीं हुई. बल्कि किसी ने उनकी हत्या की है.

जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने पहले धारा 174 के तहत कार्रवाई की थी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद गुरुग्राम पुलिस में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं न्यू कॉलोनी थाना प्रभारी ने बताया कि अभी जांच चल रही है और हत्यारे के बारे में पता किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details