दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में व्यापारी से बंदूक के बल पर 10 लाख रुपये की लूट - गुरुग्राम

गुरुग्राम के सदर बाजार में बदमाश एक व्यापारी से 10 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. सदर बाजार में लूट की इस वारदात से व्यापारियों में दहशत का माहौल है.

व्यापारी से बंदूक के बल पर 10 लाख रुपये की लूट

By

Published : Jun 22, 2019, 10:42 PM IST

Updated : Jun 22, 2019, 10:55 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाश किसी भी समय किसी भी वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो रहे हैं. जिसकी वजह से गुरुग्राम पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला देर रात को गुरुग्राम के सदर बाजार में हुआ, जब बदमाश एक व्यापारी से 10 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. सदर बाजार में लूट की इस वारदात से व्यापारियों में दहशत का माहौल है. बता दें कि सदर बाजार में बीते 1 महीने में लूट की ये दूसरी वारदात है.

10 लाख रुपये की लूट

अचानक हुआ हमला
गुरुग्राम के सदर बाजार स्थित हरी स्वीट्स पर देर रात बदमाशों ने हमला बोल दिया. बदमाश यहां से 10 लाख रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए. हरीश स्वीट्स का मालिक यश कालड़ा शुक्रवार रात लगभग 11 बजे दुकान को बढ़ाकर अपने घर के लिए निकले थे. वो अभी अपनी कार के पास ही पहुंचे थे कि स्कूटी पर सवार बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और बंदूक के बल पर 10 लाख की नकदी लूटकर फरार हो गया. अचानक हुए हमले से यश घबरा गए. बदमाशों के फरार होने के बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सदर बाजार के व्यापारी से लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.

पुलिस जांच में जुटी

गुरुग्राम पुलिस की मानें तो सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है, जिससे बदमाशों का कोई सुराग मिल सके. वहीं पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 22, 2019, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details