दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

BJP से गठबंधन करने पर तेज बहादुर ने छोड़ी JJP, बोले- गद्दार हैं दुष्यंत चौटाला - हरियाणा विधानसभा चुनाव

बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर तेज बहादुर यादव ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जेजेपी ने हरियाणा की जनता के साथ गद्दारी की है.

tej bahadur yadav resigns from jjp

By

Published : Oct 26, 2019, 5:47 PM IST

नई दिल्ली/रेवाड़ी: हरियाणा विधानसभा चुनाव में जेजेपी के टिकट पर सीएम मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सेना के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव ने जेजेपी से इस्तीफा दे दिया है. वहीं तेज बहादुर यादव ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने इसे हरियाणा की जनता के साथ गद्दारी बताया है.

तेज बहादुर ने छोड़ी JJP

तेज बहादुर यादव ने कहा कि आपको विपक्ष में बैठना चाहिए था. जब बीजेपी निर्दलीय विधायकों के साथ सरकार बना रही थी, तब आप खुद गए और गठबंधन किया. उन्होंने कहा कि ये प्रदेश की जनता के साथ धोखा है. उन्होंने कहा है कि जेजेपी ने हरियाणा की जनता के साथ गद्दारी की है. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि पूरे हरियाणा में वो जेजेपी का विरोध करें.

जेजेपी बीजेपी की बी टीम- तेज बहादुर यादव
तेज बहादुर यादव ने कहा कि जो बीजेपी है, वही जेजेपी है. जेजेपी , बीजेपी की बी टीम है. उन्होंने कहा कि ये अब जनता के सामने आ चुका है. तेज बहादुर ने कहा कि इसका मुझे पहले से ही अंदेशा था. उन्होंने कहा कि जब मैं चार दिन झांसी जेल में बंद रहा, तब पार्टी की ओर से कोई बयान तक नहीं आया.

करनाल में जेजेपी कार्यकर्तओं ने मेरे खिलाफ वोट डाले
तेज बहादुर ने कहा कि करनाल में जेजेपी कार्यकर्तओं ने मेरे खिलाफ वोट डलवाए. उन्होंने कहा कि जेजेपी ने मुझे कही भी एजेंट तक नहीं दिए. बता दें कि तेज बहादुर करनाल सीट से जेजेपी के उम्मीदवार थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details