नई दिल्ली/गुरुग्राम:सोहना के भोंडसी इलाके में एक महिला ने अपनी 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाले छठी क्लास के किशोर के ऊपर आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
महिला ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि 24 तारीख को वो पानी लेने के लिए घर से बाहर गई हुई थी. जब वह पानी लेकर घर वापस लौटी तो उसने देखा कि उसकी बेटी रो रही थी.