दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में एसयूवी कार का कोहराम, बाइक को मारी टक्कर फिर तोड़े बेरिकेड्स - suv car out of control gurugram

गुरुग्राम में एक फॉर्च्यूनर चालक ने शनिवार देर रात जमकर कोहराम मचाया. आरोप है कि कार चालक ने न केवल बाइक सवार को टक्कर मारी बल्कि पुलिस के रोकने के बाद वह नहीं रुका और फरार हो गया.

suv car driver hits bike and police barricades in gurugram and run away
गुरुग्राम में एसयूवी कार का कोहराम, बाइक को मारी टक्कर फिर तोड़े बेरिकेड्स

By

Published : Dec 2, 2019, 10:45 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में शनिवार रात एक कार चालक ने जमकर उत्पात मचाया और फिर पुलिस बेरिकेड्स को तोड़ते हुए फरीदाबाद की ओर फरार हो गया. इस दौरान एक होमगार्ड भी घायल हो गया. पुलिस ने गाड़ी बरामद कर चालक फरीदाबाद निवासी शिवम को गिरफ्तार कर लिया है.

एसयूवी कार का कोहराम

ग्वाल पहाड़ी चौकी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल हरीश कुमार ने डीएलएफ फेज वन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 30 नवंबर की रात फरीदाबाद रोड़ पर ग्वाल पहाड़ी मोड़ नाके पर दूसरे पुलिस कर्मियों के साथ ड्यूटी पर तैनात था.

रात करीब साढ़े 12 बजे एक फॉर्च्यूनर तेज रफ्तार में नाके की ओर से आई. इससे पहले वहीं पर बाइक चालक को कार चालक ने हिट कर दिया. इसके बाद नाका तोड़ते हुए वहां पर तैनात गार्ड विकास को घायल कर दिया. पुलिस की ओर से इशारा करने के बाद भी वह नहीं रुका और बेरिकेड्स तोड़ते हुए भाग गया.

इस मामले में गार्ड विकास का पैर टूट गया और अन्य जगहों पर चोट आई. कार का रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का था. पुलिस ने इस बारे में शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. घायलों को निकट के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. पुलिस ने गाड़ी को बरामद कर चालक फरीदाबाद निवासी शिवम को फरीदाबाद रोड़ से गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details