नई दिल्ली/गुरुग्राम: नागरिकता संशोधन कानून का देश भर में विरोध हो रहा है. नागरिकता कानून के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं और हिसंक प्रदर्शन किए जा रहे हैं. वहीं अब कई लोग इस कानून के समर्थन में भी खुलकर सामने आ गए हैं. साइबर सिटी में सीएए के समर्थन में सामाजिक संगठनों ने एक शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकाला. ये पैदल मार्च गुरुग्राम के अग्रवाल धर्मशाला से होते हुए सदर बाजार तक पहुंचा.
लोगों ने निकाला मार्च
मार्च में शामिल लोगों ने बताया कि देश को सीएए और एनआरसी जैसे कानूनों को जरूरत है. लोगों ने कहा इस कानून को देश में गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि भारत देश में हर व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. देश में सीएए और एनआरसी दोनों कानून होने चाहिए. जो भी इनके अंतर्गत नहीं आते हैं. जो देश में घुसपैठ करते हैं. उन सब को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए. चाहे वो किसी भी धर्म का हो.