दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बेरोजगार युवाओं के लिए 'काम आया' ऐप लांच, जानिए कैसे मिलेगी नौकरी - नूंह न्यूज

सेल्फी विद डॉटर अभियान की शुरुआत करने वाले सुनील जागलान ने बेरोजगारी को भगाने के लिए 'काम आया' ऐप का निर्माण किया है. इस ऐप पर बेरोजगार युवा अपने काम का पोर्टफोलियो अपलोड करके रोजगार की मांग कर सकते हैं. जिस कंपनी को उनका पोर्टफोलियो पसंद आएगा, वो उन्हें बुला लेगी.

sunil jaglan launches kaam aaya app for unemployed youth in nuh
बेरोजगार युवाओं के लिए 'काम आया' ऐप लांच, जानिए कैसे मिलेगी नौकरी

By

Published : Sep 23, 2020, 10:41 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: बेरोजगारी देश की एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. जहां केंद्र सरकार इसको लेकर चिंतित है तो विपक्ष लगातार हमलावर है. इसके अलावा रही-सही कसर कोरोना महामारी ने पूरी कर दी. इसी को ध्यान में रखकर सेल्फी विद डॉटर के जनक सुनील जागलान एवं उनके साथियों ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 'काम आया' ऐप की शुरुआत की है.

बेरोजगार युवाओं के लिए 'काम आया' ऐप लांच, जानिए कैसे मिलेगी नौकरी

इस ऐप से वैसे तो देशभर के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे, लेकिन हरियाणा के सबसे पिछड़े नूंह जिले के लिए खास सौगात दी गई है. सुनील जागलान ने कहा कि देश में बढ़ते बेरोजगारी को देखते हुए उन्होंने 'काम आया' ऐप का निर्माण किया है. इस ऐप में युवा अपनी जानकारी और एक्सपीरिएंस डाल कर रोजगार की मांग कर सकते हैं. जिस भी कंपनी को उस युवा की जरूरत होगी. वो उन्हें फोन करके बुला सकती है.

उन्होंने बताया कि 'काम आया' ऐप बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है. इसी माह के अंत तक इसे बाजार में उतार दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि युवाओं को इस ऐप का उपयोग करने के लिए पहले एंड्राइड प्ले स्टोर में जाकर इसे डाउनलोड करना होगा. उसके बाद इसमें यूजर नेम, पासवर्ड, ऑडियो और वीडियो डालकर अपने नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकता है. इसी तरह कंपनियों को भी वीडियो डालकर अपने यहां खाली वैंकेंसी की सूचना देनी होगी.

उन्होंने बताया कि इस ऐप को बनाने के पीछे उनका मससद ग्रामीण परिवेश से आने वाले युवाओं को रोजगार मुहैया कराना है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश से आने वाले युवाओं को पहले अपनी रिज्यूम बनाना पड़ता है फिर उसे अंग्रेजी में टाइप कराकर भेजना पड़ता है. इन सबसे छुटकारा पाने के लिए ही उन्होंने इस ऐप का निर्माण किया है.

कौन हैं सुनील जागलान ?

सुनील जागलान जींद जिले के बीबीपुर गांव के सरपंच रहे हैं. सुनील जागलान ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक सरपंच रहते हुए सुर्खियां बटोरी. उन्होंने सबसे पहले बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के क्षेत्र में अपने गांव में काम किया. इसके बाद समाज में बेटियों का सम्मान बढ़ाने के लिए उन्होंने सेल्फी विद डॉटर अभियान की शुरुआत की. जिसके बाद देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक उनका यह अभियान सुर्खियां बटोर रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुनील जागलान की सराहना कई बार की है. सुनील जागलान प्रणब मुखर्जी फाउंडेशन में भी अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details