नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना जिले में फोन पर तेज गाना बजाने को लेकर कुछ छात्र आपस में भिड़ गए. ये मामला इतना बढ़ा कि छात्रों ने अपने गांव सांचौली के समीप स्कूल की बस को रोककर बस पर पथराव कर दिया. साथ ही छात्रों को पीटना शुरू कर दिया.
फोन पर तेज गाना बजाने को लेकर कुछ छात्र आपस में भिड़ गए इस झगड़े में 4 छात्र घायल हो गए. जिन्हें सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं बताया जा रहा है कि छात्र तारा पब्लिक स्कूल से वापस अपने घर आ रहे थे. आते समय छात्रों का झगड़ा बढ़ा. छात्र 10वीं और 12वीं कक्षा के बताए जा रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने अपनी आगामी कार्रवाई शुरू कर दी हैं.
छात्रों ने बताया कि वो स्कूल की छुट्टी के बाद अपने स्कूल की बस में अपने घर आ रहे थे. उस दौरान कुछ छात्र आगे बैठे हुए थे और कुछ पीछे बैठ कर अपना मोबाइल चला रहे थे. जिसका उन्होंने विरोध किया. इस विरोध को लेकर आगे बैठे छात्रों ने उनके साथ झगड़ा शुरू कर दिया. वो जब उनका गांव सांचौली आया तो उन्होंने गांव से कुछ लोगों को बुला लिया और बस पर पथराव कर दिया और छात्र को बुरी तरह पीटा.
डंडों से की छात्रों की पिटाई
छात्रों ने बताया कि छात्र बस में ही लड़ाई झगड़े पर उतारू थे. उन्होंने फोन करके गांव के लोगों को बुला लिया. जिसके बाद उन्होंने डंडों से उन छात्रों की पिटाई की. घायल छात्रों को सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जिनको उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.