दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: राज्यस्तरीय सुशासन दिवस पर सीएम ने की 5 नई परियोजनाओं की शुरुआत - लाल डोरा मुक्त गांव

राज्यस्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में 22 जिलों की न्यू वेबसाइट, सरल पोर्टल की अतिरिक्त सेवाएं, लोकायुक्त पोर्टल, लाल डोरा मुक्त गांव, सिरसी का डिजिटल मैप तथा 91 तहसीलों के वेब हैलरिस का शुभारंभ किया.

State level good governance day organized in gurugram
सीएम मनोहर लाल

By

Published : Dec 26, 2019, 6:37 AM IST

Updated : Dec 26, 2019, 7:38 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर हरियाणा सरकार की तरफ से सुशासन दिवस मनाया गया. छठे सुशासन दिवस में गुरुग्राम में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल ने शिरकत करते हुए अधिकारियों को सुशासन के रास्ते पर चलने के टिप्स दिए.

राज्यस्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम

राज्यस्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में 22 जिलों की न्यू वेबसाइट, सरल पोर्टल की अतिरिक्त सेवाएं, लोकायुक्त पोर्टल, लाल डोरा मुक्त गांव, सिरसी का डिजिटल मैप तथा 91 तहसीलों के वेब हैलरिस का शुभारंभ किया.

5 नई परियोजनाओं की शुरुआत

इसके अलावा प्रदेश भर से सभी जिलों के अधिकारियों ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मुख्यमंत्री को सुना. सीएम मनोहर लाल ने इस मौके पर 5 नई परियोजनाओं की शुरुआत की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि लोगों को सहूलियत देने के साथ-साथ भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए डिजिटल होना जरूरी है.

मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

गुरुग्राम में इस कार्यक्रम के दौरान करीब सवा घंटे मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में तमाम योजनाओं के बारे में तो बताया. साथ ही अधिकारियों को भी नसीहत दी कि वो लोगों के हित में काम करें. जन सेवा करेंगे तो लोगों का अधिकारियों और सरकार के प्रति मधुर संबंध स्थापित होगा. एक अच्छा सुशासन ही वो है जहां लोगों के हित के काम समय पर हों और हर समस्या के समाधान के लिए कुछ बेहतर कदम उठाए जाएं.

'अधिकारी को सम्मानित किया जाएगा'

सीएम मनोहर लाल ने ये भी कहा कि जो अधिकारी सुशासन के तहत अच्छा काम करेगा उसे सम्मानित भी किया जाएगा. अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके बेहतर कार्य के लिए 3 कैटेगरी में सम्मानित किया जाएगा. 2020 को हरियाणा के अधिकारी और सुशासन संकल्प वर्ष के रूप मनाएं.

इस दौरान सीएम ने दूसरे जिलों के कर्मचारियों और अधिकारियों की समस्याओं को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुना और उनका समाधान निकालने का दावा भी किया. इसके अलावा सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सम्मान स्कीम को शुरू किया गया है तो दूसरी तरफ अब लोग अपने आई प्रूफ और डाक्यूमेंटस को सुरक्षित रख सके इसके लिए हरियाणा सरकार डीजी लॉकर योजना की शुरुआत करेगी. जिसमें लोगों बैंक के लॉकर की तरफ से अपने डॉक्यूमेंटस को लॉकर में जमा करा पाएंगे.

Last Updated : Dec 26, 2019, 7:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details