नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में स्टेट लेवल की डेफ जुडो प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है. ये आयोजन गुरुग्राम के मुख बधिर और श्रवण कल्याण केंद्र में कराया जा रहा है. इस स्टेट लेवल की 5वीं जूडो प्रतियोगिता में राज्यभर से करीब 75 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. जिन्हें अलग-अलग 44 वेट केटेगरी में बांटा गया है.
गुरुग्राम में स्टेट लेवल डेफ जूडो प्रतियोगिता का आयोजन, 75 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा - स्टेट लेवल डेफ जूडो प्रतियोगिता
स्टेट लेवल डेफ जूडो प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार से शुरू हुआ. पहले दिन महिलाओं और पुरुष दोनों ही कैटेगरी के तहत सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के करीब 75 खिलाड़ियों का वेट और रजिस्ट्रेशन कराया गया. वहीं मंगलवार से प्रतियोगिता का आगाज हुआ.
दो दिवसीय स्टेट लेवल डेफ जूडो प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार से शुरू हुआ था. जहां पहले दिन महिलाओं और पुरुष दोनों ही कैटेगरी के तहत सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के करीब 75 खिलाड़ियों का वेट और रजिस्ट्रेशन कराया गया. वहीं मंगलवार से प्रतियोगिता का आगाज हुआ. प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे सभी खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
वहीं आयोजकों के मुताबिक स्टेट लेवल डेफ जुडो प्रतियोगिता के विजेताओं को 31 जनवरी से 3 फरवरी के बीच पंजाब के आनंदपुर साहिब में आयोजित होने वाली नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका दिया जाएगा.