दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सोनीपत में मिले 60 नए कोरोना पॉजिटिव केस, कुल मामले हुए 4244 - sonipat coronavirus update

शुक्रवार को 60 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4244 हो गया है.

sonipat coronavirus case latest update
कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 28, 2020, 10:49 PM IST

नई दिल्ली/सोनीपत: जिले में शुक्रवार को 60 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. इनमें 17 महिला मरीज भी शामिल हैं. नए मामलों के जुड़ाव से अब जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4244 हो गया है.

जिला उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने कहा कि कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव मामले जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पाए गए हैं. शहरी क्षेत्र के अंतर्गत सिक्का कॉलोनी सोनीपत में एक, अशोक नगर सोनीपत में दो, कबीरपुर में तीन, सेक्टर-15 में एक, ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एक, राजस्थानी कालोनी सोनीपत में एक, मयूर विहार में एक, सेकटर-14 में दो, सेक्टर-23 में एक, आर्य नगर में दो, शास्त्री कालोनी में एक मामला मिला.

इसी प्रकार, सेक्टर-12 में दो, वार्ड नम्बर-30 सोनीपत में एक, काठ मण्डी सोनीपत में एक, लक्ष्मी कालोनी में एक, गोविन्द नगर में एक, वेस्ट राम नगर में एक, डबल स्टोरी में एक, आईसीआईसीआई बैंक में दो, सिविल रोड़ गोहाना में एक, सेक्टर-07 गोहाना में एक, मैन बाजार गोहाना में एक और उत्तम नगर गोहाना में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. उपायुक्त ने कहा कि खेवड़ा स्थित सीआरपीएफ कैंप में कोरोना संक्रमण के चार नए मरीज मिले हैं.

ग्रामीण क्षेत्र में मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गांव दीपालपुर में एक, नाहरा में एक, भिगान में एक, पिनाना में एक, प्रताप स्कूल के नजदीक खरखौदा में एक, बड़ी में दो, बहालगढ़ में दो, भैंसवाल खुर्द में एक, मेहम्मदपुर में एक, चटिया औल्यिा में एक, किशनपुरा में दो, रेलवे रोड़ गन्नौर में एक, पट्टी ब्रह्मणान में एक, गुमढ में एक और प्रताप स्कूल खरखौदा में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details