नई दिल्ली/सोनीपत: शुक्रवार को सोनीपत जिले में कोरोना वायरस के 25 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसके बाद अब सोनीपत जिले में कोरोना वायरस के कुल मामले 2923 हो गए हैं. जिला उपायुक्त ने ये जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी.
सोनीपत में कोरोना वायरस के 25 नए पॉजिटिव केस मिले - sonipat coronavirus update
सोनीपत में कोरोना वायरस के 25 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. कुल मामले अब 2923 हो गए हैं. नए मामलों में 9 महिला मरीज भी शामिल हैं.
![सोनीपत में कोरोना वायरस के 25 नए पॉजिटिव केस मिले sonipat coronavirus case latest update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8250666-thumbnail-3x2-hy.jpg)
जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि कोरोना वायरस के नए पोजिटिव मरीजों में नौ महिला मरीज भी शामिल हैं. नए संक्रमित केस शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दर्ज किए गए हैं. शहरी क्षेत्र के अंतर्गत सर्वाधिक चार नए पॉजिटिस केस ऋषि नगर सोनीपत में मिले हैं, जिनमें तीन सदस्य एक ही परिवार हैं. शहरी क्षेत्र के तहत ही मोहन नगर में एक मरीज, प्रगति नगर में एक, सेक्टर-15 में दो और मॉडल टाउन में एक और डीसीआरयूएसटी में भी एक नया पॉजिटिव मरीज मिला है.
ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत एचएसआईआईडीसी बड़ी में एक नया संक्रमित व्यक्ति, खरखौदा के वार्ड-9 में एक, नाथूपुर में एक, राई में एक, लिवासपुर में एक, जठेड़ी में एक, जैनपुर में एक, अकबरपुर बारोटा में एक, मुरथल में दो और गामड़ा में एक और लड़सौली में दो नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. साथ ही एक अन्य क्षेत्र में भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है.