दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सोहना: विधायक ने की अधिकारियों संग मीटिंग, दिए सख्त निर्देश - विधायक कुंवर संजय सिंह

सोहना विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर संजय सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में विकास को लेकर अधिकारियों को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.

विधायक ने की अधिकारियों संग मीटिंग

By

Published : Nov 21, 2019, 1:46 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:सोहना के विधायक कुंवर संजय सिंह ने समस्त अधिकारियों के साथ एक औपचारिक मीटिंग की. मीटिंग में सभी विभागों के आला अधिकारी मौजूद थे. मीटिंग में संजय सिंह ने अधिकारियों को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी.

विधायक ने की अधिकारियों संग मीटिंग

सभी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जाए
कुंवर संजय सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंच सुनिश्चित करें. विधायक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्य व्यवस्था को सुधारें ताकि आम आदमी को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पुराने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को और उनकी घोषणाओं को अधिकारी जल्द से जल्द पूरा करें.

स्टाफ की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा: विधायक
मीटिंग के दौरान अधिकारियों ने स्टाफ की कमी की समस्या से विधायक को अवगत कराया. जिसके बाद विधायक ने बताया कि शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ की कमी है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने काम के द्वारा लोगों को सुविधाएं देने का काम करें. उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने कार्यालय में अधिक समय दें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को समस्याओं से निजात दिलाया जा सके. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विधायक ने सोहना एसीपी से रात्रि गस्त को बढ़ाने की बात कही ताकि क्राइम पर नकेल कसी जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details