नई दिल्ली/गुरुग्राम:सोहना के विधायक कुंवर संजय सिंह ने समस्त अधिकारियों के साथ एक औपचारिक मीटिंग की. मीटिंग में सभी विभागों के आला अधिकारी मौजूद थे. मीटिंग में संजय सिंह ने अधिकारियों को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी.
सभी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जाए
कुंवर संजय सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंच सुनिश्चित करें. विधायक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्य व्यवस्था को सुधारें ताकि आम आदमी को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पुराने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को और उनकी घोषणाओं को अधिकारी जल्द से जल्द पूरा करें.