दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सोहना के विधायक संजय सिंह ने दान में दी दो महीने की सैलरी - कोरोना मरीजों की संख्या सोहना

कोरोना पीड़ितों और गरीबों के लिए सोहना विधायक संजय सिंह ने अपनी सैलरी दान की है. संजय सिंह ने हरियाणा रिलीफ फंड में एक और प्रधानमंत्री राहत कोष में दो महीने की सैलरी दान की है.

sohna mla donated two months salary for corona victims
दो महीने की सैलरी दान

By

Published : Apr 11, 2020, 9:53 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना पीड़ितों के लिए देशभर से लोग आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में सोहना विधायक संजय सिंह ने भी हरियाणा रिलीफ फंड में एक और प्रधानमंत्री राहत कोष में दो महीने की सैलरी दान की है. वहीं सोहना की पंचनंद सेवा समिति की ओर से विधायक को 21 हजार रुपये का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सौपा गया.

इस मौके पर विधायक ने कहा कि हर कोई अपनी इच्छा के मुताबिक दान कर रहा है. सभी को कोरोना पीड़ितों और गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना के खिलाफ जंग के लिए पूरी तरह से तैयार है. जल्द ही कोरोना के संक्रमण को देश से दूर कर दिया जागा.

वहीं पत्रकरों की ओर से पूछे गए लॉकडाउन आगे बढ़ने के सवाल पर विधायक ने कहा कि ये केंद्र सरकार का फैसला है. हालातों को देखते हुए ही कोई फैसला लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी को भी घबरने की जरुरत नहीं है. सरकार की तरफ से लॉक डाउन को लेकर इंतजाम किए गए हैं. अगर लॉकडाउन आगे बढ़ता भी है तो राज्य सरकार भी पूरी तरह से तैयार है.

विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी कर्मचारी का वेतन लॉकडाउन के दौरान दो गुना दिए जाने की भी घोषणा की है जो लॉकडाउन के दौरान अपनी सेवाएं दे रहे हैं. विधायक ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सरकार का सहयोग करें और लॉकडाउन का पालन करें.

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details