नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना मार्केट कमेटी के अंतर्गत आने वाली अनाज व सब्जी मंडी स्थित इलाके में लोगो ने अवैध रेहड़ियां व जूते चप्पल, कपड़े की दुकाने लगा कर अतिक्रमण किया हुआ था. जिससे मंडी में आने वाले किसानों को परेशानी का समना करना पड़ता है.
मार्केट कमेटी अधिकारी ने बताया कि सोहना मार्केट से काफी वक्त से शिकायते मिल रही थी. जिसके बाद सभी दुकान व रेहड़ी लगाने वालों को नोटिस दिया गया था कि मंडी के अंदर व आस-पास के क्षेत्र में दुकान ना लगए. लेकिन दुकानदारों ने शनिवार को फिर से दुकान लगा ली जिसके बाद हमलोगों को कार्रवाई करनी पड़ी है.