दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सोहना मार्केट कमेटी ने मंडी में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, 24 घंटे की दी मोहलत - सोहना मार्केट कमेटी

सोहना में मार्केट कमेटी के तहत आने वाली अनाज व सब्जी मंडी में हुए अतिक्रमण को मार्केट कमेटी अधिकारियों ने हटवाकर रेहड़ियों व दुकानों के लिए निर्धारित स्थान पर दे दिया है.

sohna market committee runs encroachment drive in mandi
कमेटी ने मंडी में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

By

Published : Dec 14, 2019, 8:11 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना मार्केट कमेटी के अंतर्गत आने वाली अनाज व सब्जी मंडी स्थित इलाके में लोगो ने अवैध रेहड़ियां व जूते चप्पल, कपड़े की दुकाने लगा कर अतिक्रमण किया हुआ था. जिससे मंडी में आने वाले किसानों को परेशानी का समना करना पड़ता है.

मार्केट कमेटी अधिकारी ने बताया कि सोहना मार्केट से काफी वक्त से शिकायते मिल रही थी. जिसके बाद सभी दुकान व रेहड़ी लगाने वालों को नोटिस दिया गया था कि मंडी के अंदर व आस-पास के क्षेत्र में दुकान ना लगए. लेकिन दुकानदारों ने शनिवार को फिर से दुकान लगा ली जिसके बाद हमलोगों को कार्रवाई करनी पड़ी है.

सामान हटाने को दिया समय

उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ दुकानदारों को अपना सामान हटाने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया गया है. अगर 24 घंटे के बाद भी दुकानदारों का सामान मंडी में मिलता है तो जब्त कर दुकान लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दुकान के लिए निर्धारित की है जगह
कमेटी अधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से लगने वाली दुकान व रेहड़ियो को लगाने के लिए मार्किट कमेटी के एरिया में ही एक स्थान निर्धारित किया है. जहां ये लोग पर दुकान व रेहड़ियां लगा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details