दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सोहना नगर परिषद को आई अपनी जमीन की याद, 1900 एकड़ को कराएगी कब्जा मुक्त

सोहना नगर परिषद के अधीन 1900 एकड़ जमीन आती है, जिसपर ज्यादातर लोगों ने कब्जा किया हुआ है. अब परिषद अपनी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई करने जा रही है.

Sohna city council
सोहना नगर परिषद

By

Published : Dec 27, 2019, 9:49 PM IST

नई दिल्ली//गुरुग्राम:सोहना नगर परिषद को अब परिषद के अधीन आने वाली 1900 एकड़ जमीन की याद आनी शुरू हो गई है. अब नगर परिषद प्रशासन अपनी जमीन की सेटेलाइट सर्वे करा कर जमीन को कब्जा मुक्त करने की योजना बना रही है. जिसके लिए परिषद प्रसाशन ने जोर शोर से परिषद जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.

सोहना नगर परिषद 1900 एकड़ को कराएगी कब्जा मुक्त

आपको बता दें की सोहना नगर परिषद के अधीन 1900 एकड़ जमीन आती है, लेकिन परिषद की ज्यादातर जमीन पर लोगों ने अवैध रूप से अपना कब्जा जमाया हुआ है. परिषद एरिया के अंतर्गत आने वाले रायसीना गांव में लोगों ने सैकड़ों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा जमा कर फार्म हाउस बनाए हुए हैं.

ये पहली बार नहीं है जब सरकारी जमीन पर कब्जे का मामला सामने आया है. अकसर ऐसा होता है कि सरकारी महकमे अपनी जमीन को अनदेखा कर देते हैं और उनपर अवैध कब्जा हो जाता है. खास तौर पर जब तक जरूरत नहीं होती कोई ऐसी जमीन की तरफ नहीं देखता, लेकिन अब देखना इस बात का होगा कि परिषद द्वारा शुरू की गई ये पहल कितनी कारगर साबित होती है या फिर दबंगों का कब्जा परिषद की जमीन पर बरकरार रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details