नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा चंडीगढ़ बार काउंसिल की दिशा निर्देश अनुसार सोहना बार एसोसिएशन का चुनाव एक अक्टूबर को सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक ऑनलाइन होगा, जिसमें करीब साढ़े तीन सौ अधिवक्ता ऑनलाइन ही अपना वोट कर बार प्रधान, सचिव, उपप्रधान के साथ-साथ अन्य पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे.
सोहना बार एसोसिएशन का चुनाव इस बार होगा ऑनलाइन - Sohna Bar Council news
चंडीगढ़ बार काउंसिल की दिशा निर्देश अनुसार सोहना बार एसोसिएशन का चुनाव अबकी बार ऑनलाइन आयोजित होगा.
![सोहना बार एसोसिएशन का चुनाव इस बार होगा ऑनलाइन sohna bar Association election to be held online](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8803191-thumbnail-3x2-srk.jpg)
चुनाव लड़ने वाले पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. बता दें कि, सोहना बार एसोसिएशन में प्रधान पद के लिए तीन प्रत्याक्षी चुनाव मैदान में उतरे हैं. वहीं, सचिव पद के लिए भी दो अधिवक्ताओं ने नामांकन किया है. इसके अलावा अन्य अधिवक्ताओं ने भी बार एसोसिएशन के अलग-अलग पदों के लिए नामांकन किया है.
वहीं, अबकी बार काउंसिल चंडीगढ़ द्वारा उन अधिवक्ताओं के वोट को भी कैंसिल किया गया है. जिन्होंने पीआईबी टेस्ट पास नहीं किया है उनको बार एसोसिएशन में वोटिंग करने का अधिकार नहीं होगा. ऐसे सभी अधिवक्ताओं की लिस्ट बार काउंसिल चंडीगढ़ को भेज दी गई है. अब देखने वाली बात ये होगी कि सोहना बार एसोसिएशन में प्रधान और सचिव का सेहरा किसके सिर पर बंधता है.