दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सोहना में कोरोना से लड़ने के लिए बांटी गई इम्युनिटी बढ़ाने की दवाई - सोहना उन्नति चैरिटेबल ट्रस्ट न्यूज

सोहना में कोरोना के बचाव के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवाई वितरित की गई. इस दौरान लोगों को दवाई के फायदे भी बताए गए.

Social organization distributed medicines to increase immunity power in Sohna
सोहना

By

Published : Aug 10, 2020, 7:53 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:सोहना में कोरोना के कहर को देखते हुए शिविर लगाकर इम्यूनिटी पावर बढ़ाने की दवाई वितरित की गई. ये शिविर उन्नति चैरिटेबल ट्रस्ट की अगुवाई में रोटरी क्लब गुरुग्राम के सौजन्य से लगाया गया. जहां डॉक्टर के.के राव ने लोगों को दवाई के फायदे बताए. वहीं शिविर के समापन के बाद सोहना सिटी, सदर और अपराध शाखा के पुलिस थानों में भी दवाई वितरित की.

बांटी गई इम्युनिटी बढ़ाने की दवाई

बता दें कि कोरोना काल मे उन्नति रोटरी रसोई द्वारा गरीब और बेसहारा लोगों के लिए खाना, राशन, कपड़े, चप्पल, तेल, साबुन, मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया जा रहा है. इस मौके पर उन्नति चैरिटेबल ट्रस्ट की चेयरपर्सन बबीता यादव, सीईओ बलबीर सिंह गबदा, मैनेजर कामनी शर्मा, सचिव रविंद्र सिंगला, रोटटी क्लब से मनीष खुल्लर, उन्नाति रोटरी रसोई की वॉलिंटियर सुमन, रजनी मुख्यरूप से मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details