दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फ्री राशन वितरण के दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ाई धज्जियां - सोहना लॉकडाउन उल्लंघन

सोहना के वार्ड नंबर-13 की पहाड़ कॉलोनी में राशन वितरण के दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.

social distance violation during ration distribution in sohna
सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ाई धज्जियां

By

Published : Apr 26, 2020, 8:30 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: देश के प्रधानमंत्री से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक कोरोना को रोकने के लिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं. लेकिन इस अपील का लोगों पर कोई असर होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है.

सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ाई गई धज्जियां

ताजा मामला सोहना के वार्ड नंबर तेरह की पहाड़ कॉलोनी का है. जहां पर डिपो होल्डर फ्री राशन वितरित कर रहा था. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. वहीं अधिकतर लोगों ने मुंह पर मास्क भी नहीं लगाया था. राशन वितरण के दौरान लोगों की भारी भीड़ सिर्फ पहाड़ कॉलोनी में ही नहीं दिखी. बल्कि सोहना की अन्य कॉलोनियों का भी यहीं हाल है. जहां फ्री राशन वितरण के दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही है.

डिपो होल्डर ने बताया कि हरियाणा सरकार लॉकडाउन के दौरान बीपीएल, एपीएल और सफेद कार्ड धारकों को फ्री में राशन दे रही है. कार्ड धारकों को वितरित किए जा रहे राशन में अबकी बार चीनी और तेल नहीं दिया जा रहा है. बल्कि उसके जगह पर दाल, गेहूं और नमक फ्री में दिया जा रहा है.

डिपो होल्डर ने बताया कि राशन लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ पहाड़ कॉलोनी में जमा हो गई. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. उसने बताया कि इस दौरान लोग मास्क भी नहीं लगाए थे. डिपो होल्डर ने बताया कि महीने में दूसरी बार फ्री में राशन बांटा जा रहा है. राशन लेते वक्त लोग चीनी और तेल की मांग कर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details