नई दिल्ली/गुरुग्राम: देश के प्रधानमंत्री से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक कोरोना को रोकने के लिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं. लेकिन इस अपील का लोगों पर कोई असर होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है.
ताजा मामला सोहना के वार्ड नंबर तेरह की पहाड़ कॉलोनी का है. जहां पर डिपो होल्डर फ्री राशन वितरित कर रहा था. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. वहीं अधिकतर लोगों ने मुंह पर मास्क भी नहीं लगाया था. राशन वितरण के दौरान लोगों की भारी भीड़ सिर्फ पहाड़ कॉलोनी में ही नहीं दिखी. बल्कि सोहना की अन्य कॉलोनियों का भी यहीं हाल है. जहां फ्री राशन वितरण के दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही है.