दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फर्जी लेबल लगाकर सस्ती शराब को दिल्ली में बेचता था गिरोह, पुलिस ने ऐसे खोली पोल - अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार गुरुग्राम

गुरुग्राम में फर्जी लेबल लगाकर शराब बेचने वाले एक आरोपी को 48 पेटी अवैध शराब सहित गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी अवैध शराब रखने के मामले में दिल्ली में भी दो बार गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

smuggler arrested with illegal liquor in gurugram
सस्ती शराब को दिल्ली में बेचता था गिरोह, पुलिस ने ऐसे खोली पोल

By

Published : Apr 22, 2021, 2:49 PM IST

नई दिल्ली/ गुरुग्राम: सस्ती शराब पर फर्जी लेबल, फर्जी हॉलोग्राम लगाकर दिल्ली में शराब सप्लाई करने वाले गिरोह के एक आरोपी को अपराध शाखा मानेसर पुलिस टीम ने अवैध शराब से भरी कार सहित गिरफ्तार किया है.

आरोपी के कब्जे से 48 पेटी अवैध शराब (फर्जी लेबल व हॉलोग्राम लगी) व एक कार पुलिस टीम द्वारा बरामद की गई है. आरोपी दो रुपये प्रति लेबल व 30 पैसे प्रति हॉलोग्राम के हिसाब से शराब की पैकिंग कर उसे दिल्ली ले जाकर प्रति पेटी 500/-रुपये मुनाफा कमाकर कर सप्लाई करता था.

ये भी पढ़ें:राहगीर से गला दबा कर लूटा कैश, एक आरोपी गिरफ्तार

आरोपी की पहचान दीपक उर्फ मोनू के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि सस्ती शराब की बोतलों पर फर्जी लेबल व फर्जी हॉलोग्राम लगाने का काम करने के लिए आरोपी ने बहादुरगढ़ में एक कमरा किराए पर लिया हुआ था और ये वहीं पर ये काम करता था. उसके बाद इस फर्जी शराब को गुरुग्राम से होते हुए दिल्ली सप्लाई करके आता था.

इस शराब पर आरोपी द्वारा लगाए गए फर्जी लेबल व हॉलोग्राम जिन पर (Only for CSD Canteen) प्रिन्ट होने के कारण लोग इस शराब को इस विश्वास के साथ खरीदते थे कि ये कैन्टीन की शराब है और इसमें कोई मिलावट नहीं है.

ये भी पढ़ें:ऑक्सीजन की किल्लतः नजफगढ़ राठी अस्पताल में देर रात पहुंचा स्टॉक

आरोपी से पुलिस पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ कि ये पहले 2 बार दिल्ली में भी अवैध शराब रखने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है और एक बार तिहाड़ जेल में भी बंद रह चुका है.

नकली शराब को तैयार करके आरोपी उसे दिल्ली में करीब 70 बार सप्लाई कर चुका है. आरोपी एक पेटी पर करीब 500 रुपये मुनाफा कमाता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सेक्टर 10 थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details