नई दिल्ली/नूंह: जिले के किसान परेशान हैं, क्योंकि जिस फसल को अब तक पक जाना चाहिए था. वो अभी पहले पानी का ही इंतजार कर रही है. किसान नहरों के सूख जाने का दुखड़ा अधिकारियों से लेकर सफेदपोश नेताओं को सुना चुके हैं, लेकिन नहरों में पानी की एक बूंद तक नहीं आई है.
किसान को जैसे ही नूंह अनाज मंडी में विधायक संजय सिंह के आने की खबर मिली तो दर्जन भर से ज्यादा गांव के किसान विधायक के पास अपना दुखड़ा रोने के लिए पहुंच गए. किसानों ने संजय सिंह से कहा कि गुड़गांव कैनाल सहित जिले के अधिकतर रजवाहे सूखे हुए हैं. पानी की एक बूंद भी इन रजवाहों में नहीं है. गेहूं की फसल पकने की कगार पर है. अगर ऐसे में उसकी समय पर सिंचाई नहीं की गई तो उन्हें भारी नुकसान होगा.
विधायक ने दिया किसानों को आश्वासन
वहीं किसानों की समस्या सुनने के बाद विधायक संजय सिंह ने सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता को जिले की नहरों में पानी छोड़ने के आदेश दिए. विधायक संजय सिंह ने बताया कि किसानों की समस्या को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बातचीत की गई है. अगले एक-दो दिनों में नूंह की नहरों में पानी देखने को मिलेगा.