दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: 8 महीने के बाद खुला सोहना का शिव कुंड नामक गर्म पानी का चश्मा - गर्मपानी कुंड सोहना

सोहना अरावली की तलहटी में शिव कुंड को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत खोल दिया गया है, लेकिन जो लोग शिव कुंड पर पर दुकान करते हैं. उनकी रोजी पर खतरा अभी भी बना हुआ है.

shiv kund open with corona guideline in sohna gurugram
8 महीने के बाद खुला शिव कुंड नामक गर्म पानी का चश्मा

By

Published : Nov 3, 2020, 4:51 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:करीब 8 माह के बाद देश विख्यात सोहना के अरावली की तलहटी में बने शिव कुंड नामक प्राकृतिक गर्म जल के चश्मा को कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों को लागू करते हुए पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन यहां पर यहां पर गर्म जल में डुबकी लगाने के लिए आने वाले पर्यटक की संख्या पहले से कई गुना कम है. शिव कुंड पर स्नान करने के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए डब्लूएचओ द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार शिव कुंड कमेटी द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाने की विशेष रुप से हिदायत दी है.

8 महीने के बाद खुला शिव कुंड नामक गर्म पानी का चश्मा

साथ ही शिव कुंड कमेटी द्वारा कुंड परिसर को सैनिटाइज किया गया है. इसके अलावा शिव कुंड पर जहां पहले पर्यटकों के लिए स्नान करने के लिए बनाए गए गर्म पानी के कुंडों को भरकर रखा जाता था. अब उनको खाली करा दिया गया है. शिव कुंड कमेटी ने शिव कुंड नियमों में बदलाव करते हुए शिव कुंड में स्नान करने वाले लोगों के लिए कुंड के अंदर बाल्टी रखी है. जहां पहले कई लोग कुंड के अंदर स्नान करते थे. वहीं अब कुंड के अंदर एक व्यक्ति को ही कुंड के अंदर जाकर स्नान करने की अनुमति दी जा रही है.

हालांकि जहां कोविड-19 से पहले सर्दी के मौसम में ढाई से तीन हजार लोग शिव कुंड में स्नान करने के दूर दराज के इलाकों से आते थे. वही अब यहां पर स्नान करने के लिए आने वाले लोगों की संख्या मात्र 300-400 ही रह गई है. जिससे शिव कुंड कमेटी को जहां राजस्व का नुकसान हो रहा है. वहीं यहां पर कार्यरत कर्मचारियों की भी नौकरी खतरे में पड़ी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details