दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

शीतला माता मंदिर में मेले की शुरुआत, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ - गुरुग्राम

श्रद्धा और आस्था की मूरत माता शीतला के दरबार में सच्चे मन से अपनी मनोकामना लेकर आने वाले हर एक भक्त की इच्छा जरुर पूरी होती है.

शीतला माता मंदिर में मेले की शुरुआत

By

Published : Apr 6, 2019, 1:47 PM IST

Updated : Apr 6, 2019, 6:30 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: जिले के प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर में हर साल की तरह पवित्र और प्राचीन चैत्र मेले की शुरुआत हुई. इसके साथ ही देश के कोने-कोने से माता शीतला के भक्तों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. करीब तीन महीने तक चलने वाले इस वाले मेले में दूर-दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं.

मान्यता है कि जो भी मंदिर में सच्ची श्रद्धा से आता है, माता शीतला उन्हें कभी निराश नहीं करती और उनकी मानी हुई हर मन्नत पूरी होती है. मंदिर प्रशासन की माने तो करीब सवा लाख श्रद्धालु यहां रोजाना मां के दर्शनों के लिए आते हैं. नवरात्रों के नौ दिन तक शीतला माता के दरबार में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

शीतला माता मंदिर में मेले की शुरुआत

नवरात्रों की शुरुआत के साथ इस चैत्र मेले में आए श्रद्धालुओं ने काफी संख्या में पहुंचकर दर्शन किए गए. उनका कहना है कि कि माता शीतला कुल देवी है, जिसके दर्शनों से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. इसीलिए लोग यहां दूर-दूर से मां के दर्शनों के लिए आते है. ऐसी भी मान्यता है कि प्राचीन काल से ही लोग यहां अपनी मन्नतें मांगने और महामारीओं से बचने आते रहे हैं.

Last Updated : Apr 6, 2019, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details