दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन को मेदांता से मिली छुट्टी - शिबू सोरेन डिस्चार्ज

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. कोरोना संक्रमित मिलने के बाद बेहतर इलाज के लिए 26 अगस्त को उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

shibu soren discharged from gurugram medanta hospital
पूर्व सीएम शिबू सोरेन

By

Published : Sep 6, 2020, 7:35 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को मेदांता से रविवार को छुट्टी मिल गई है. कोरोना संक्रमित होने के बाद 26 अगस्त को शिबू सोरेन गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे. जहां उनका कोरोना का इलाज चल रहा था.

रांची मेदांता से लाए गए थे गुरुग्राम

बता दें कि शिबू सोरेन और उनकी पत्‍नी रूपी सोरेन को कोरोना हो गया था. एक-दो दिनों तक घर पर ही स्‍वास्‍थ्‍य लाभ लेने के बाद उन्‍हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी. इसके बाद उन्‍हें रांची के मेदांता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. स्थिति गंभीर होने पर उन्‍हें गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल ले जाया गया था. जहां से उनके इलाज के बाद रविवार को छुट्टी मिल गई है.

हरियाणा के सीएम भी मेदांता में हैं भर्ती

गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भी मेदांता में कोरोना का इलाज चल रहा है. फिलहाल मुख्यमंत्री अच्छी नींद ले रहे हैं और खाना भी खा रहे हैं. इस समय मुख्यमंत्री मेदान्ता से ही लगातार अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं. वहीं हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हुए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मेदांता में भर्ती हुए हैं.

मेदांता में चल रहा है कई वीवीआईपी का इलाज

कोरोना काल में लगातार वीवीआईपी लोगों का इलाज मेदांता में ही चल रहा है. हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला व उनके तीन परिवारिक सदस्य, घरौंडा से विधायक हरविंदर कल्याण, जींद से विधायक कृष्ण मिड्ढा, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के बड़े भाई राजेंद्र भी मेदांता में भर्ती हैं. इन सभी का कोरोना का इलाज चल रहा है.

कई नेताओं को इलाज के बाज मेदांता लसे छुट्टी भी मिल गई है. जिनमें हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, यूपी के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे शिबू सोरेन, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा आदि शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details