नई दिल्ली/गुरुग्राम:कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए मंलगवार दोपहर को गुरुग्राम के प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर को बंद करने के आदेश जारी किए गए थे. हालांकि शाम होते-होते इन आदेशों को वापस ले लिया गया है.
शीतला माता मंदिर अब खुला रहेगा, लेकिन कोरोना को लेकर धार्मिक स्थलों के लिए जारी हिदायतें लागू रहेंगी. बता दें कि, चैत्र मेला शुरू होने के बाद से ही लगातार श्रद्धालुओं का तांता मंदिर में लग रहा है. ऐसे में मंदिर को खोले रखने का फैसला जरूर चौंकाने वाला है.
दिल्ली के कुछ अस्पतालों में कुछ घंटों के लिए ही ऑक्सीजन बची है : केजरीवाल
हरियाणा में कोरोना का कहर जारी
हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों ने हैरान कर दिया है. रोजाना रिकॉर्ड तोड़ कोरोना संक्रमितों के आंकड़े सामने आ रहे हैं. सोमवार को प्रदेश से 6,842 मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 45,363 हो गई है. इसके अलावा सोमवार को हरियाणा में कोरोना से 33 मौतें हुई हैं, जिसके बाद हरियाणा में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3448 हो गया है.
गुरुग्राम में कोरोना की स्थिति
वहीं गुरुग्राम में सोमवार 1809 नए कोरोना केस सामने आए थे जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83,548 हो गई है. वहीं गुरुग्राम में अभी तक 383 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. गुरुग्राम में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 12,771 है.
28-30 हजार तक जाएंगे कोरोना केस, बड़ी संख्या में बढ़ा रहे बेड्स: सिसोदिया