दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में अब रोबोटिक सिस्टम के तहत होगी सीवर की सफाई

नगर निगम गुरुग्राम जल्द ही रोबोटिक सिस्टम के तहत सीवरेज और सेफ्टी टैंक की सफाई करने के इंतजाम करने जा रहा है. इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

sewer-cleaning-under-robotic-system-in-gurugram
सीवर की सफाई

By

Published : Apr 5, 2021, 3:18 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: नगर निगम गुरुग्राम जल्द ही रोबोटिक सिस्टम के तहत सीवरेज और सेफ्टी टैंक की सफाई करने के इंतजाम करने जा रहा है. इसी को लेकर सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज परिशिक्षण शुरू किया गया है. जिसके तहत नगर निगम और नगर पालिकाओं में तैनात सफाई कर्मियो को आयोजित ट्रेनिंग के दौरान तमाम मानव रहित मशीनों की उपकरणों की ट्रेनिंग दी जाएगी.

रोबोटिक सिस्टम के तहत होगी सीवर की सफाई

गुरुग्राम की मेयर मधु आज़ाद की माने तो यह सफाई कर्मियों द्वारा सीवर और सेफ्टी टैंक में सफाई के दौरान उनकी जान के खतरे को कम करने के लिए क्रांतिकारी बदलाव होगा. दरअसल देश भर में सैकड़ो सफाई कर्मी सीवरेज में सफाई के दौरान दर्दनाक हादसों में अपनी जान गवां चुके हैं.

इसी के मध्यनजर केंद्रीय आवासन एवं शहरी मामले के मंत्रालय तथा नेशनल सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम स्वच्छ भारत मिशन के मास्टर ट्रेनर नगर निगम के तैनात सफाई मित्रों को 6 दिवसीय प्रशिक्षण में रोबोटिक सिस्टम मशीनों से संबंधित जानकारी देंगे. वहीं गुरुग्राम की मेयर मधु आज़ाद की माने तो साइबर सिटी में लगातार गंभीर होती सोवरेज और सेफ्टी टैंकों की सफाई के मध्यनजर आधा दर्जन से ज्यादा सफाई रोबोट मंगवाए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details