गुरुग्राम:किसान यूनियनों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे को बंद करने का ऐलान किया हुआ है. जानकारी के अनुसार राजस्थान और दक्षिणी हरियाणा के किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे में गुरुग्राम पुलिस ने हाईवे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सामान्य रूप से चल रहा ट्रैफिक - gurugram delhi border security
जानकारी के अनुसार राजस्थान और दक्षिणी हरियाणा के किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे में गुरुग्राम पुलिस ने हाईवे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, देखें वीडियो
डीसीपी नीतिका गहलोत ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि किसान धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए पूरे इंतजाम किए हैं. उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे पर लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी.
डीसीपी ने बताया कि पुलिस की यही कोशिश है कि ट्रैफिक सामान्य रूप से चलता रहे. हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को हाईवे पर तैनात किया गया है. पुलिस का पहले उद्देश्य यही है कि ट्रैफिक सामान्य रूप से चलता रहे.