नई दिल्ली/नूंह:पिनगवां में स्कूली छात्रों ने प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने को लेकर जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान बच्चों ने हाथ में स्लोगन लिखे पोस्टर और बैनर लेकर रैली निकाली. स्कूली छात्रों ने सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर लोगों को संदेश दिया.
'नो प्लास्टिक यूज' को लेकर छात्रों ने निकाली जागरुकता रैली
छात्रों ने पानी बचाने का भी संदेश दिया. बता दें कि पिनगवां कस्बे के मुख्य मार्ग पुन्हाना-नगीना पर बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली. रैली के आयोजकों का कहना है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का चलन लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए खतरनाक है. न जल्दी से नष्ट होती है और जलाने पर प्रदूषण फैलता है.