नई दिल्ली/गुरुग्रामःहरियाणा सरकार ने पिछले दिनों बहुत सारे सरकारी स्कूल मर्ज किए हैं या फिर बंद किए हैं जिसके पीछे तर्क ये दिया गया था कि स्कूलों में बच्चे नहीं हैं या बहुत कम हैं इसलिए सरकार ने ये फैसला लिया है. जिससे लगता था कि शायद बच्चे स्कूल नहीं आना चाहते या उनके परिजन भेजना नहीं चाहते लेकिन गुरुग्राम से आई इस खबर ने उन दावों पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्योंकि यहां मोबाइल स्कूल न सिर्फ बच्चों तक पहुंचा है बल्कि यहां काफी संख्या में बच्चे पढ़ने भी आ रहे हैं.
बच्चों तक पहुंचा मोबाइल स्कूल 5 मोबाइल स्कूलों में पढ़ रहे सैकड़ों बच्चे
मोबाइल स्कूल के संस्थापक संदीप राजपूत का कहना है कि वो गुरुग्राम के अलग-अलग हिस्सों में 5 मोबाइल स्कूल चला रहे हैं. और हर स्कूल में 50 से 60 बच्चे पढ़ते हैं. मतलब 300 से ज्यादा बच्चों के भविष्य को ये मौबाइल स्कूल एक दिशा दे रहा है.
बच्चों तक ऐसे पहुंचा स्कूल
संदीप राजपूत ने जब ये आइडिया सोचा था तब उन्हें नहीं लगा था कि वो इसे पूरा कर पाएंगे क्यों एक मिडिल क्लास आदमी के लिए ये सब करना उतना आसान नहीं है लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाई और उन गरीब बच्चों तक स्कूल पहुंचा दिया जो गुरुग्राम जैसे महंगे शहर में पढ़ाई के बारे में सोच भी नहीं सकते. उनकी इस मुहिम से प्रभावित होकर अब बहुत सारे लोग उनसे जुड़ चुके हैं. जो लोग पढ़ा नहीं सकते वो अलग-अलग तरीकों से मदद करते हैं जैसे कोई बच्चों को ड्रेस दे जाता है, कोई पानी पहुंचा देता है तो कोई बिजली दे रहा है.
ऐसे चल रहे हैं 5 मोबाइल स्कूल
इन स्कूलों की स्थापना करने वाले संदीप राजपूत बताते हैं कि बहुत सारे वॉलंटियर उनका इस काम में साथ दे रहे हैं. वो वक्त निकालकर अलग-अलग दिन बच्चों को पढ़ाते हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पूरा वक्त बच्चों को देते हैं जैसे गुरुग्राम की ही रहने वाली गीता छाबरा जो रिटायर्ड टीचर हैं पति रिटायर्ड कर्नल हैं और अब बिजनेस करते हैं. उनके दो बेटे हैं जिनमें से एक सेना में है और एक अमेरिका में रहता है तो वो अपना पूरा वक्त इन गरीब बच्चों को दे देती हैं.
बच्चे खुश और परिजन भी खुश
जो बच्चे यहां पढ़ने आते हैं उनमें ज्यादातर स्कूल से ड्रॉपआउट हैं कुछ कभी स्कूल जाते ही नहीं थे क्योंकि पैसे की कमी थी लेकिन अब घर के पास फ्री में शिक्षा मिल रही है तो सभी बच्चे खुश हैं और उनके माता-पिता तो और भी ज्यादा खुश.