गुरुग्राम: सोमवार से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है. इसके साथ ही ऑरेंज जोन में आने वाले साइबर सिटी गुरुग्राम को भी कई तरह की छूट दी गई है. गुरुग्राम में गली मोहल्लों की दुकानें और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों में बनी मार्केट खुल रही हैं. सैलून और ब्यूटी पार्लर भी खोले जा सकते हैं, लेकिन शॉपिंग मॉल, गैलेरिया मार्केट, सदर बाजार जैसी बड़ी मार्केट अभी बंद रखी जाएंगी. जिन दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया है उनके लिए भी सुबह 7 से लेकर शाम 7 बजे तक का वक्त रखा गया है.
छूट मिलने के बाद आज गुरुग्राम की सड़कों पर चहल-पहल देखने को मिली. पहले जनता कर्फ्यू और फिर लॉकडाउन के चलते गुरुग्राम की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था, लेकिन प्रशासन की ओर से दी गई रियायतों के चलते सड़कों पर आज गाड़ियों दौड़ती हुई नजर आई.
गुरुग्राम के एक सैलून मालिक ने बताया कि सैलून में एक बार में सिर्फ एक ही ग्राहक आ रहा है. उसके बाद दूसरे ग्राहक को फोन करके ही बुलाया जा रहा है. इस बीच सैलून को बार-बार सैनिटाइज भी किया जा रहा है.