नई दिल्ली/नूंह:जो किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे थे उनकी मदद करने के लिए कृषि विभाग ने नई पहल की है. कृषि विभाग ने सक्षम युवाओं की नियुक्ति की है. ये युवा गांव-गांव जाकर उन सैकड़ों किसानों से मुलाकात करेंगे जो 30 नवंबर तक अपने खाते से आधार कार्ड लिंक नहीं करवा पाए थे. ये युवा किसानों के कागजातों में आई तकनीकी खामियों की भी जांच कर उन्हें दूर करने की सलाह देंगे.
कृषि विभाग में कार्यरत क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर डॉक्टर अजय तोमर ने पत्रकारों को बताया कि जिन किसानों की तीसरी-चौथी किश्त नहीं आई है. उनके पास आधार कार्ड-बैंक की पासबुक की फोटो प्रति लेने के लिए सक्षम युवा जाएंगे. सक्षम युवा गांव-गांव जाकर किसानों से फोटो प्रति लेने के लिए कहें तो किसान भाई उनकी मदद करें.