दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

किसानों की मदद के लिए गांव-गांव पहुंचेंगे सक्षम युवा! - किसान सम्मान योजना का लाभ

पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले किसान जो अनपढ़ता-अज्ञानता की वजह से समय पर अपने दस्तावेज आधार से लिंक इत्यादि नहीं करा पाए. उनके लिए सक्षम युवाओं की नियुक्ति की गई है, विस्तार से पढ़ें.

saksham yuva appointed for helping farmers
गांव-गांव पहुंचेंगे सक्षम युवा!

By

Published : Feb 27, 2020, 11:25 PM IST

नई दिल्ली/नूंह:जो किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे थे उनकी मदद करने के लिए कृषि विभाग ने नई पहल की है. कृषि विभाग ने सक्षम युवाओं की नियुक्ति की है. ये युवा गांव-गांव जाकर उन सैकड़ों किसानों से मुलाकात करेंगे जो 30 नवंबर तक अपने खाते से आधार कार्ड लिंक नहीं करवा पाए थे. ये युवा किसानों के कागजातों में आई तकनीकी खामियों की भी जांच कर उन्हें दूर करने की सलाह देंगे.

गांव-गांव पहुंचेंगे सक्षम युवा!

कृषि विभाग में कार्यरत क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर डॉक्टर अजय तोमर ने पत्रकारों को बताया कि जिन किसानों की तीसरी-चौथी किश्त नहीं आई है. उनके पास आधार कार्ड-बैंक की पासबुक की फोटो प्रति लेने के लिए सक्षम युवा जाएंगे. सक्षम युवा गांव-गांव जाकर किसानों से फोटो प्रति लेने के लिए कहें तो किसान भाई उनकी मदद करें.

आपके द्वारा इन दो दस्तावेजों की फोटो प्रति मुहैया कराने के बाद ही इनको ऑनलाइन बैंक खाते से आधार को लिंक किया जायेगा. जिसके बाद ही किसानों की रुकी हुई किश्त उनके बैंक खातों में डल पायेगी.

खास बात यह है कि नूह जिले में अधिकतर अनपढ़ किसान हैं, जो अनपढ़ता-अज्ञानता की वजह से समय पर अपने दस्तावेज आधार से लिंक इत्यादि नहीं करा पाए. कृषि विभाग के कार्यालय के चक्कर काटने के बजाय किसानों से अब घर बैठे ही सक्षम युवा मुलाकात करेंगे और उनकी समस्या का निदान तेजी से करेंगे.

आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को केंद्र सरकार की तरफ से बीज - खाद इत्यादि के लिए एक वर्ष में 6 हजार रुपये तीन किश्तों में 2-2 हजार रुपये डाले जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details