नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी के गांव में 27 साल की महिला के साथ एक तांत्रिक ने क्लेश खत्म करने के नाम पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. कलयुगी तांत्रिक ने महिला के पति को सामग्री लेने के बहाने भेज दिया और महिला से घिनौना काम किया. पति ने पुलिस में मामला दर्ज किया.
घर का क्लेश खत्म करने आए ढोंगी बाबा ने महिला से किया दुष्कर्म, पति को कहा -'तुम सामान ले आओ' - crime news
एक दंपत्ति ने घर में तांत्रिक को क्लेश खत्म करने के लिए अपने घर बुलाया तो कलयुगी बाबा ने महिला से ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
दुष्कर्म पीड़िता को क्या पता था कि जिस तांत्रिक बाबा को वह घर का क्लेश खत्म करने के लिए बुलाया गया है. वही उसकी अस्मत लूट लेगा. ढोंगी तांत्रिक बाबा ने महिला के पति को बड़ी चालाकी से बाहर सामग्री लेने भेज दिया और फिर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.
बता दें कि पीड़ित महिला ने आरोपी तांत्रिक बाबा को घर में सुख शांति के लिए बुलाया था. लेकिन ढोंगी बाबा ने महिला के पति की अनुपस्थिति में उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है. मामले की जांच जारी है.